Rewari News : जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम बाल भवन में होगा, मंत्री डॉ बनवारी लाल जिला स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

रेवाड़ी, 20 जून।* जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन में किया जाएगा, इस कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ कर योग का लाभ उठाए। उन्होंने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन लिंक https://yogaday21.com व
https://rb.gy/2h7xza के माध्यम से इस विश्व योग दिवस में भाग लें। उन्होंने बताया कि 21 जून 2021 को घर बैठेे ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह ( प्रात: 7:00 बजे से) कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।  

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि 21 जून को आयोजित 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मानदंडों की अनुपालना करते हुए बाल भवन में मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित कुल 50 स्थानों पर मनाया जाएगा। कोविड नियमों की पालना के दृष्टिगत प्रत्येक कार्यक्रम में 50 व्यक्ति ही शामिल किए जाएंगे। योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ कर योग का अच्छे से लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि जो नागरिक ऑनलाइन योग कार्यक्रम में भाग लेगा वह प्रतिभागी ऑनलाइन ही अपना प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेगा।


*जिला में इन 50 स्थानों पर मनाया जाएगा विश्व योग दिवस*

 योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन में होगा। इसके अलावा जिला में शहर के नेताजी सुभाष पार्क वार्ड नंबर-18, स्वर्ण जयंती पार्क वार्ड नंबर-19, सामुदायिक भवन सेक्टर-3 रेवाडी, सतीश भारत घर वार्ड नंबर-6, श्याम वाटिका धारूहेडा वार्ड नंबर-11-12-13, नगरपालिका भवन बावल, राजीव गांधी खेल परिसर कोसली, राजीव गांधी खेल परिसर बावल, राजीव गांधी खेल परिसर गुरावड़ा, राजीव गांधी खेल परिसर मनेठी, राजीव गांधी खेल परिसर नेहरूगढ़, राजीव गांधी खेल परिसर पाचौर, रा.व.मा.वि. सहारनवास, रा.व.मा.वि. कापड़ीवास, रा.व.मा.वि. रेवाडी, रा.व.मा.वि. बावल, रा.व.मा.वि. गढ़ी बोलनी, रा.व.मा.वि. नांगल तेजू, रा.व.मा.वि. सुलखा, रा.व.मा.वि. बगथला, रा.व.मा.वि. बोडिया कमालपुर, रा.व.मा.वि. जाटूसाना, रा.व.मा.वि. पाल्हावास, रा.व.मा.वि. मोतला कला, रा.व.मा.वि. खोल, रा.व.मा.वि. पाली, रा.व.मा.वि. खोरी, रा.व.मा.वि. कोसली, रा.व.मा.वि. रतनथल, रा.व.मा.वि. नाहड़, रा.व.मा.वि. गुडियानी के अलावा बुढ़पुर व्यायामशाला, फदनी, नया गांव, माजरा गुरदास, महेश्वरी, कुंडल, बेरली खुर्द, मुसेपुर, श्याम नगर, लूला अहीर, जुड्डी, बिसोवा, भटेडा, उस्मापुर, डोढई, मौहम्मदपुर, शाहपुर, रालियावास की व्यायामशालाओं में योग दिवस मनाया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें