Pathargama News: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान







ग्राम समाचार, पथरगामा:- प्रखंड अंतर्गत चिलरा चैनपुर स्थित विवाह भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया| मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें| कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है| जब तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है तब तक हम कोरोना को नहीं हरा सकेंगे| वैक्सीन लगवाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है| अफवाहों पर ध्यान नहीं दें| टीका लगाए जाने पर किसी किसी को हल्का बुखार आ जाता है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है| यह स्वतः ठीक हो जाएगा अथवा डॉक्टरों की सलाह से पेरासिटामोल का सेवन करें|चल रहे वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के दौरान मौके पर विधायक अमित मंडल भी पहुंचे और उपस्थित लोगों को उन्होंने कहा कि यह हमारा गांव है| आप लोग मेरे गार्जियन हैं और आप सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि आप लोगों की जिंदगी को कैसे बचाएं| इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि सभी लोग वैक्सीन ले वैक्सिंन से किसी प्रकार की परेशानी नहीं है और ना ही किसी प्रकार का नुकसान है l मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक अमित मंडल को पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीन ले और शत-प्रतिशत वैक्सीन लेकर हमें सूचित करें हम एक-एक घर को पानी पहुंचाएंगे यह हमारा आप लोगों से वादा है l  मौके पर  विधायक के निजी सहायक विजय श्री, मदन कुमार महतो, सियाराम भगत, अवधेश साह सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे|

अमन राज/शशी कुमार:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें