Madhepura News: महंगाई के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के बिहार शाखा घर-घर चला रहा है जागरूकता अभियान


ग्राम समाचार मधेपुरा रिपोर्ट:-  आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विकाश कुमार राजा के नेतृत्व में मधेपुरा (बिहार) के विभिन्न गलियों-मुहल्लों में बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखते हुए लोगों को सरकार के इस दमनकारी रवैया के लिए जागरूक किया जा रहा है और लोगों के घर -घर जाकर स्टिकर साटा जा रहा है जिसपर लिखा हुआ है हमारी मोदी सरकार हमें लूट रही है तेल और गैस का दाम बढ़ाकर। मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज की केंद्र की सरकार हमें भुखमरी के कगार पर छोड़ दिया है जब यही लोग सत्ता के बाहर थे तो चार सौ रुपया रसोई गैस-पचास रुपइया पेट्रोल, डीजल -साठ रुपइया का करवा तेल को भी महँगाई बोलते थे और रोज दिल्ली के सड़को पर आंदोलन करते दिखते थे मगर जब आज भाजपा सरकार में है विगत सात वर्षों से तो आज गैस एक हजार-पेट्रोल ,डीजल एक सो-करवा तेल दो सौ के ऊपर है और ये लोग तेल डालकर सोये हुए हैं।बात -बात पर आंदोलन करने वाली स्मृति ईरानी आजकल कही नही दिखती है हमलोग उन्हें खोज रहे हैं।सरकार का राजा महँगाई कम करने के बजाय दाढ़ी बढ़ा रहे हैं।आज हमलोग घर -घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनके घर -गाड़ी पर एक स्टीकर चिपका रहे हैं जिसपर लिखा हुआ है कि हमारी मोदी सरकार हमें लूट रही है पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसो तेल का दाम बढ़ाकर। डॉ० अमलेश कुमार बताते हैं कि आज आम जनमानस सहित नोकरी करने वाले लोग भी इस इस कमर तोड़ महँगाई से परेशान हैं महँगाई रोज दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मगर न मजदूर का मजदूरी बढ़ता है और न ही नोकरी करने वाले का सैलेरी| इसका आज हमलोग लोग घर -घर जाकर विरोध कर रहे हैं और जब तक दाम घट नही जाता तब तक करते रहेंगे। इंदल यादव बताते हैं कि इस कोरोना काल में गरीब कोरोना से कम महँगाई से ज्यादा मर रहा है मगर सरकार और सरकार के मंत्री सिर्फ आपदा को अवसर में बदलने को माहिर है और इस विकट परिस्तिथि में भी लोगों को महँगाई से मार रही है जो काफी दुखद है। मौके पर रूपेश कुमार, विवेक कुमार, ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, औरनित झा, जितेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, मो० अदालत सहित दर्जनों ऑल इंडिया स्टूडेंड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने घर -घर जाकर लोगों को जागरूक किया।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें