Jamtara News: वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

 डोर टू डोर जाकर लोगो को किया जा रहा जागरूक


ग्राम समाचार नाला: 


नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार से नाला प्रखंड के राष्टीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के निर्देशानुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को भी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगो में जागरूकता पैदा किया।

मालूम हो अफवाह फैल जाने के कारण अभी भी अनेकों  लोग वैक्सीन लेने के लिए परहेज कर रहे थे , इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के राष्टीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव ने पोस्टर के माध्यम से लोगो को मोबिलाइज करने का काम किया मौके पर पूरे इलाके में यदि कोरोना को हराना है , तो टीका जरूर लगवाना का नारा लगाया गया।अपराजिता यादव ने लोगो को विश्वास दिलाया कि वेक्सिन काफी प्रभावी और शक्तिशाली है इसलिए सभी नागरिक शिविर पहुंचे और टीका ले।बताते चले कि शुक्रवार से पूरे जिले में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।मालूम हो कि वेक्सिन की कमी हो जाने के कारण अनेकों जगहों में होने वाले टीकाकरण शिविर को स्थगित कर दिया गया था ,परंतु ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण लोग वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे थे परन्तु उन्हें निराशा के सिवाय कुछ भी नहीं मिला, ओर तो ओर कुछ जगहों में लोग घंटो तक टीका कर्मी के आश में बैठे रहे ,इसी क्रम में अपराजिता यादव ने लोगो को वैक्सीन स्थगित हो जाने की जानकारी लोगो को देकर समाजसेवा का काम किया।

 


 - राजकिशोर यादव, ग्राम समाचार बंदरडीहा (नाला). 



Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें