Jamtara News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अपर समाहर्ता ने की चौकीदारों के साथ बैठक

 ग्रा


म समाचार, नाला (जामताड़ा): नाला प्रखंड सभागार में शनिवार को अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार ने सभी चौकीदारों के साथ बैठक की। इस क्रम में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी चौकीदारों को कई आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर से ग्राम एवं आसपास के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही वैसे लोगों को भी सामाजिक बहिष्कार करें जो वैक्सीन नहीं लिए हैं ,यह सबसे अच्छी पहल होगी। उन्होंने सभी चौकीदारों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई चौकीदार अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं तो जल्द से जल्द ले लें , कोई भी कर्मी वैक्सीन से वंचित अगर है तो उसके विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जो लोग बाकी है वे टीकाकरण करा लें वरना पेमेंट स्थगित की जा सकती है। कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में किसी प्रकार की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग दायित्वपूर्ण एवं समर्पित होकर क्षेत्र में कार्य करें। इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को गांव कस्बे में जाकर सभी लोगों को कोरोना रोधी टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि लोगों में फैली भ्रांतियां भी दूर करें। ताकि गांव स्तर के लोग निसंकोच होकर टीकाकरण करा सके। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने भी सभी चौकीदारों को कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है लोग अफवाह में ध्यान न दें , टीका लगाकर सुरक्षित रहें। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार ने भी सभी चौकीदारों को संबोधित किया और अपने अपने कार्य क्षेत्र में शत प्रतिशत लोगों टीकाकरण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे सभी टीका केंद्रों में विधि -व्यवस्था को लेकर भी सभी चौकीदारों को कार्य दायित्व सौंपा गया।वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०नदिया नंद मंडल तथा नोडल चिकित्सक डॉक्टर रामकृष्ण बाबू ने वैक्सीनेशन की विभिन्न उपयोगिता,गतिविधियां एवं प्रभाव के बारे में जानकारी दी। मौके पर बीडीओ कौशल कुमार,  सीओ सुनिता किस्कु,  थाना प्रभारी अजीत कुमार,  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल , नोडल चिकित्सक डॉ०  रामकृष्ण बाबू , प्रधान सहायक अजय कुमार दास,  स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड कॉर्डिनेटर कृष्ण दे,  ग्राम प्रधान सनत कुमार माजी,  परिमल मंडल , प्रभाकर मंडल के अलावे नाला तथा  बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे | 

मधुमिता कुमारी, ग्राम समाचार, नाला( जामताड़ा)

Share on Google Plus

Editor - विवेक, जामताड़ा (झारखंड).

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें