Godda News: प्रतिबंधित पान मसाला के वितरण/भंडारण तथा खाद्य विक्रेता और खाद्य प्रतिष्ठान के मानक की जांच की गई





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   प्रतिबंधित पान-मसाला के उत्पादन, भण्डारण, वितरण, एवं विक्रय की जाँच एवं कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्गत गाईड लाईन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जाँच हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, गोड्डा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा, पणन सचिव, बाजार समिति गोड्डा, सिटी मैनेजर, नगर परिषद गोड्डा के साथ अलग-अलग टीम बनाकर शहर के विभिन्न खाद्य विक्रताओं एवं खाद्य प्रतिष्ठान यथा-होटल, माॅल, रेस्टोरेंट आदि का जाँच किया गया। जाँच के क्रम में पाया गया कि शहर के विभिन्न होटलों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी टोपी, मास्क, दस्ताना का उपयोग नहीं कर रहे हैं, किचन में साफ-सफाई की काफी कमी पायी गई, कुछ खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थ कोयले की भट्टी पर बनाते हुए पाया गया, प्रतिष्ठानों में बैठाकर खिलाया जा रहा था, खाद्य प्रतिष्ठानों में Expiry खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा है, जो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 एवं कोविड-19 के गाईड लाईन का उल्लंघन है। साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों में प्रत्येक ग्राहकों को बिल नहीं दिया जा रहा है, जिससे प्रतीत होता है कि प्रतिष्ठान के द्वारा कमर्शियल टैक्स के नियमों की उल्लंघन की जा रही है। उल्लंघन कर्ताओं पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जा रही है। अनुमण्डल पदाधिकारी, गोड्डा के द्वारा सभी खाद्य प्रतिष्ठानों एवं विक्रेताओं को चेतावनी दिया जाता है कि प्रतिबंधित पान मसाला का उत्पादन, भण्डारण, वितरण, एवं विक्रय नहीं करेंगे, साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों में सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 के गाईड लाईन एवं FSS Act-2006 के निम्नलिखित नियमों का सख्ती से पालन करेंगे-

*1- खाद्य प्रतिष्ठानों में बैठाकर खिलाना प्रतिबंधित है।

*2- सभी खाद्य प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मचारी मास्क, टोपी, दस्ताना लगाना सुनिश्चित करेंगे।

*3- खाद्य प्रतिष्ठानों में थर्मल स्क्रीनिंग, सामाजिक दूरी का पालन, साफ-सफाई, खाद्य पदार्थ ढक कर रखना, मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थ पर बनाये जाने की तारिख एवं डिस्पोजल मीनू कार्ड रखना सुनिश्चित करेंगे।

*4- खाद्य प्रतिष्ठानों के किचन की साफ-सफाई प्रत्येक दिन निश्चित रूप से करेंगे।

*5- खाद्य विक्रेता यदि Expiry खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी दुकानदारों को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का मोबाईल नं0-94307 90363 एक बड़े बैनर पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की शिकायत होने पर वे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सके।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें