Godda News: डेडिकेटेड कोविड अस्पताल सदर से कोरोना से जंग जीतने वाले एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 20.06.2021 को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में अवस्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से कोरोना से जंग जीतने वाले एक मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया। इनके सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात स्वास्थ्य की स्थिति बिलकुल सामान्य पायी गयी है। इसके उपरांत इनको डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने के साथ सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। आज इन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गई ,अब ये बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि हम सभी जिलेवासियों के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजीव राजन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पुष्प देकर अस्पताल से विदाई दी गई। उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने बताया कि आने वाले कोरोना वायरस के थर्ड वेव के प्रति जिलेवासियों को सावधानी के साथ जागरूक होने की जरूरत है। में देखा जा रहा है कि अधिकांश लोग सड़कों पर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। उपाायुक्त की ओर डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के चिकित्सकों की टीम एवं स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला अफजायी करते हुए आभार प्रकट किया गया साथ ही उनके द्वारा कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोना वारियर्स का धन्यवाद और अभिनंदन किया गया।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें