Chandan News: पीडीएस दुकान ने संभाला मोर्चा, क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने का चलाया जन जागरूकता अभियान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर चांदन प्रखंड के पंचायत पूर्वी कट सकरा में पीडीएस दुकानदार महेश यादव ने क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने का जन जागरूकता अभियान छेड़ दिया इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता निर्मला देवी के सहयोग से घर घर जाकर वैक्सीनेशन के फायदे बताते हुए लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपील किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों का कहना 

था कि हम वैक्सिंग तो जरूर लगवाएंगे लेकिन स्वास्थ्य विभाग से अपील है कि कोविड वैक्सीन लगाने से पहले लोगों का स्वास्थ्य जांच जरूरी है, विदित हो कि लोगों में अफवाह व्याप्त है कि विगत महीनों में उमुक गांवों में वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोग मौत का शिकार हो गया। इसे लेकर हम सब वैक्सीनेशन कराने से कतरा रहे हैं। साथ में आशा निर्मला देवी द्वारा घर-घर जाकर अपील किया गया कि कोरोणा वैक्सीन जरुर ले जिससे कि समाज के सभी लोग सुरक्षित रहे कुछ जगह पर आशा निर्मला देवी पीडीएस 

डीलर को ग्रामीणों के द्वारा नोक जोक भी हुई पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि मुझे वैक्सीन नहीं लेना है वैक्सीन लेने से लोगों को बुखारआता है। ग्रामीण राजू यादव गोरी सिंह राजकुमार यादव गोपाल सिंह गोरी सिंह और बालेश्वर सिंह ने बताया कि जब सभी समाज के लोग वैक्सीन ले रहे हैं। तो मुझे भी लेना अति आवश्यक है। साथ में वार्ड नंबर 6 के वार्ड मेंबर संजय ठाकुर मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें