Godda News: सेकंड डोज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया दो दिनों में पूर्ण की जाए- उप विकास आयुक्त




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के कार्यों में तेजी लाने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी को कोविड -19 वैक्सीनेशन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोविड टीकाकरण द्वितीय डोज एवं पंचायत स्तरीय द्वितीय डोज टीकाकरण से संबंधित माइक्रोप्लान निर्माण हेतु सहित अन्य विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 45 वर्ष से ऊपर जिन्होंने फर्स्ट डोज का वैक्सीन लिया था उन्हें दूसरी डोज की प्रक्रिया अगले दो दिनों में शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाएं। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एवं संबंधित अन्य पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से करें। इसके मद्देनजर अधिकारियों/कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कोविड वैक्सीनशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ स्पेशल ड्राइव के साथ-साथ इस दिशा में कार्य करने की बात कही। समीक्षा के क्रम में महोदया के द्वारा प्रखंड वार कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में प्रचार प्रसार करने हेतु एवं माइकिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि वैक्सीन लगाने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यों को संपादित करें। उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा जएसएलपीएस के स्वयं सहायता महिला समूह को भी जोड़कर वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाएं। बैठक में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के एमओआईसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें