Godda News: ब्लड डोनेशन के लिए रेड क्रॉस ने किया बैठक
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ब्लड बैंक में ब्लड की कमी दूर करने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष ऋतुराज की अध्यक्षता में रेडक्रॉस के प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान सप्ताह के आयोजन का निर्णय लिया गया। इसके लिए विभिन्न विभागों व संघ-संगठन के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आकर रक्तदान की अपील का निर्णय लिया गया। रेडक्रॉस रक्तदान में अबतक महती भूमिका निभाने वाले रक्तदाताओं, समाजसेवियों और संस्थाओं को सम्मानित भी करेगी। बैठक में रेडक्रॉस के सभापति समीर दुबे, सचिव सुरजीत झा एवं कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय के अलावा प्रबन्ध समिति सदस्यों में सर्वजीत झा, अमित राय, तनवीर अहमद इरफानी, सुनील कुमार साह एवं मो. शाहिद इकबाल शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें