Devghar News: उपायुक्त ने हमर गांव सुरक्षित गांव के कार्यों की समीक्षा की


ग्राम समाचार, देवघर ब्यूरो रिपोर्ट:- सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम, बचाव व सुनियोजित कार्ययोजना, वैक्सीनशन को लेकर चल रहे कार्यों की प्रखंडवार तरीके से विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने "हमर गांव सुरक्षित गांव" को लेकर बिंदुबार चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए हो रही देरी व धीमी गति से चल रहे कार्यों पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनशन कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रतिनियुक्त अधिकारी को आपसी समन्वय व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्ड स्तरीय कोविड टास्क फोर्स गठन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि ग्रामीण स्तर पर कोविड रणनीति का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके। इस हेतु सभी प्रखण्ड कोविड टास्क फोर्स का गठन करते हुए अध्यक्ष के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदस्य सचिव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदस्य, थाना प्रभारी सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका, समाज कल्याण सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ( जे०एस०एल०पी०एस ) सदस्य, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदस्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सदस्य शामिल रहेंगे। साथ ही उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर कोविड टास्क फोर्स को एक्टिव करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यो के अलावा वैक्सीनशन सेंटर की संख्या बढ़ाने पर जोड़ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने कोविड- 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण और दूसरे चरण के टारगेट ग्रुप के डेटा फीडिंग के काम को प्राथमिकता के तौर पर किये जाने की बात कही, ताकि सही तरीके वैक्सीनशन कार्य की मोनेटरिंग की जा सके। वही उन्होंने प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था को बेहतर बनाने (मनोरंजन, इंडोर गेम) का निर्देश दिया, ताकि आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को किस प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैक्सीनेशन के संदर्भ में रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखें। साथ ही टीम में सुपरवाइजर, चिकित्सक और आवश्यक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारियों को शामिल करें, ताकि वैक्सीनशन प्रतिशत बढ़ाते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके। समीक्षा बैठक के क्रम में कोविड वैक्सीनशन, टेस्टिंग के अलावा कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को लोगों को जागरूकता करते हुए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन, डीआरडीए निर्देशक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, समाज कल्याण विभाग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें