रेवाड़ी 30 अप्रैल। सहायक कृषि अभियंता रेवाड़ी दिनेश शर्मा ने बताया कि जिले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की कृषि अभियांत्रिकी शाखा में मक्का बिजाई मशीन उपलब्ध है। मक्का बिजाई के इच्छुक किसानों के लिए यह मशीन गत वर्ष की भाँति नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। किसान भाई बिजाई के लिए उपरोक्त मशीन का फायदा उठा सकते हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की कृषि अभियांत्रिकी शाखा द्वारा जिले के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन व समैम स्कीम के तहत काफी कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवायें गयें हैं। जो कि किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन हेतु बहुत ही कारगर साबित हुए हैं। जैसा कि खरीफ सीजन की फसल की बुआई का समय आ रहा है इसलिए किसानों से अनुरोध है कि धान की फसल न उगाकर मक्का, मूँग, कपास व सब्जियों की फसलें उगाकर फायदा ले सकते हैं। जिससे पानी की काफी बचत की जा सकती है। सभी किसान भाईयों से अपील है कि पानी हमारी अमूल्य धरोहर है और इसके संरक्षण में सहयोग अवश्य दें।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जागरूकता के प्रयासों से किसानों ने रेवाड़ी जिले में गेंहू व धान की फसल के अवशेषों का उचित प्रबंधन करके फसल के फानों का जलाना बंद कर दिया है। किसानों को समझ आ गया है कि फसल अवशेष जलाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है तथा पैदावार भी कम होती है। साथ ही भूमि में रहने वाले मित्र कीट भी खत्म होते हैं। और पर्यावरण भी बुरी तरह से दूषित होता है। जिससे श्वास संबंधी रोगियों के लिए अत्याधिक परेशानी उत्पन्न होती है। जबकि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें