ग्राम समाचार, पथरगामाः- आज अंचल कार्यालय पथरगामा में जिला भू अर्जन पदाधिकारी की मौजूदगी के बीच अदानी पावर प्लांट के द्वारा पूर्व में बिछाए गए पाइपलाइन के मुआवजे से वंचित 27 रैयातो के लिए कैंप लगाकर कागजात जमा लिया गया।कैंप में कुल 5 रैयत आए जिनमें सुधीर कुमार राणा, चंदन कुमार, कमलेश पंजियारा, मुरली महतो, धनेश्वर मड़ैया शामिल थे।सभी से जमीन संबंधी कागजात को जमा लिया गया।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि कागजातों की जांच करने के बाद सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें