ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 99.454 लाख की राशि से पथरकानी और बेल्टिकरी के बीच बनाये जाने वाले 6.400 किलोमीटर लंबी सड़क तथा गोपीचक एवं बेलडीहा के बीच 74.950 लाख की लागत से 4.950 किलोमीटर सड़क की मरम्मती हेतु और अंबाबथान से सुरनिया के 3.550 किलोमीटर सड़क की 97.707 लाख की राशि से होने वाली मरम्मति के लिए स्थानीय विधायक अमित कुमार मंडल ने भूमि पूजन किया।मौके पर अभियंता रामाशीष राम, कनिय अभियंता अजित कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सिया राम भगत सहित अनेक लोग मौजूद थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें