Pakur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाल कर कृषि बिल का पुरजोर किया विरोध


ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के नेतृत्व में शनिवार को अन्नदाता किसान के समर्थन में पदयात्रा किया यह पद यात्रा गांधी  चौक से लड्डू बाबू आम बगान तक पैदल चलने के उपरांत किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ जमकर नारे बजी किया साथ ही इस पद यात्रा की अगुवाई करती कांग्रेस नेत्री सह वार्ड पार्षद श्रीमती मोनिता कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार किसानों पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं इससे साफ प्रतीत होता है कि यह सरकार किसानों मजदूरों का हित नहीं चाहती यह केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है यह हम दो हमारे दो कि सरकार जो अडानी और अंबानी के इशारे पर काम करती है एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सज्जाद मेहना ने कहा कि केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है पूर्व मुखिया का काविवुर रहमान ने यह भी कहा कि जब तक मोदी सरकार यह तीनों बिल वापस नहीं ले लेती हम कांग्रेस जन इसी प्रकार लगातार किसानों के समर्थन में सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा आज किसान 80 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना पर अपनी मांगों को लेकर खड़ी हुई है पर इस तानाशाह सरकार उनका सुद भी नहीं ले रही है इस मौके पर पाकुड़ प्रभारी श्री शशिभूषण राय, श्री अनिल ओझा, जिला महासचिव गुलाम अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आमिर हमजा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शाहिन परवेज, नवदा के पूर्व मुखिया कबीवुर रहमान,यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट, विधानसभा अध्यक्ष जाहरुल शेख हबीबुर रहमान, नूरवक्त शेख, फरमान अली, बिलाल शेख, शाहबाज आलम, मनसारूल हक, सिराजुद्दीन शेख, मोतिउर रहमान, वरिष्ठ कांग्रेसी सेमीनुल इस्लाम,अफजल शेख, गोरोंगो मंडल, जफर जैद, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सज्जाद मेहना, अभिषेक रंजन यादव, जैकी सादिक, असंगठित कामगार जिला अध्यक्ष संतू चौधरी, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम, सौम्या शंकर, अनीता देवी, सहेली बीवी, जोहरीन शेख, राजी कुल आलम, अभिषेक सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें