Pakur News: अव्यवस्थित पाकुड़ को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष को लिखा पत्र


ग्राम समाचार, पाकुड़। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पाकुर के सचिव संजीव कुमार खत्री ने संथाल परगना  के फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री देवघर के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर पाकुड़ की स्थिति की अवगत कराया है।  उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है की पाकुड़ की स्थिति व्यापार की दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण है । किंतु सिंगल विंडो सिस्टम का लाभ यहां के व्यापारियों एवं जनता को नहीं मिल पा रहा है । इंटरनेट की सेवाएं दिन प्रतिदिन बदतर होने से बैंक ,राशन कार्ड एवं सरकारी कार्यों का समय पर निपटारा करना मुश्किल हो रहा है । केंद्र एवं राज्य सरकार ने जीएसटी लागू होने के समय कहा था कि एक देश एक टैक्स होगा।  किंतु सभी प्रकार के टैक्स जीएसटी में सहित है । बावजूद कई तरह के लाइसेंस जैसे ट्रेड लाइसेंस, प्रोफेशनल टैक्स ,दिया जा रहा है। एक देश एक लाइसेंस की भी घोषणा की जानी चाहिए । जिला में एक रिंग रोड जो एनएच से जुड़ी हो का निर्माण की अत्यंत ही आवश्यक है । पाकुर लाइफ लाइन रेलवे ब्रिज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है । जिसमें कभी भी अप्रिय घटनाएं होने के संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । एक ही संकीर्ण सड़क पर लोग निर्भर है । जिस पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। किसान खाद्यान्न व्यवसाई यहां की जनता पड़ोसी राज्य पर निर्भर हैं.कोल्ड स्टोर बिजली पानी का अभाव में यहां के किसान कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं । जिला में सीवरेज सिस्टम नहीं रहने के कारण गली मोहल्ले में गंदा पानी बहता रहता है । स्थिति यह है कि मुख्य सड़क के किनारे भी आज तक नाला नहीं बना । जो काफी अफसोस जनक है। बंगाल से पानी पानी लाने के लिए  पाइप लाइन बिठाने के लिए रोड की खुदाई की गई । आधा काम 8 साल में पूरा नहीं हो सका। हिरणपुर में भी आज तक पानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। पाकुर जिला में कचरा प्रबंधन  योजनाओं का कार्य अति शीघ्र हो तथा चपाडांगा स्थित नगर परिषद द्वारा अधिकृत भूमि को वैज्ञानिक मापदंड के अनुरूप बनाया जाए। सदर अस्पताल से मरीज को इलाज कराने वहां तुरंत रेफर कर बंगाल भेज दिया जाता है। प्राथमिक उपचार प्रसव की व्यवस्था पाकुड़ टाउन स्थित पुराने अस्पताल में किए जाने मशीनरी टेक्निशियन एवं डॉक्टर की कमी को अविलंब पूरा करने की मांग चेंबर ऑफ कॉमर्स पाकुड़ में रखी है । उन्होंने कहां की पाकुर से होकर दिल्ली तक जाने वाली एक भी ट्रेन नहीं है। दिल्ली पंजाब आदि शहरों में जाने के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए  पाकुड़ में पर्यटन के भी अपार संभावना है। इसे विकसित करने की दृष्टि से निर्णय किया जाना चाहिए।

ग्राम समाचार, पाकुड़ राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें