Pakur News: पार्क में लगी आग,कोई हताहत नहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियां


ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को अचानक दोपहर में सिद्धू कानू पार्क में आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग को बेकाबू होता देख वहां उपस्थित पाक के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी  दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया उपस्थित लोगों ने बताया कि लॉक डाउन में  लंबे अवधी से  पार्क बंद रहा है फल स्वरुप  उसमें काफी जंगल झाड़ उग आए हैं  ऊपर से हाई वोल्टेज के तार भी  गए हैं । संभावना व्यक्त की गई कि  चिड़ियों आदि के टकराने से  एक चिंगारी  सूखे  घास पतवार पर  गिर गया  जिससे  पार्क  अंदर आग लग गई आग पीछे की ओर से झाड़ी से प्रारंभ हुई । यदि  हवा का रुख  नहीं बदलता  तो कोई बड़ी हादसा  हो सकता था  आसपास के  काफी मकान को क्षति पहुंच सकता था  कोई विशेष क्षति नहीं हुई   मौके पर दमकल विभाग की टीम ने प्रधान मनोज कुमार सिंह  के नेतृत्व में  अग्नि चालक  दिलीप कुमार साहू, रजत कुमार मिंज तथा हरदेव सिंह मुंडा ने कड़ी मशक्कत के झाड़ियों से आग को बुझाने में कामयाबी मिली।

ग्राम समाचार, राजकुमार भगत की रिपोर्ट।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें