Godda News: उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक की





ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद / जिला पंचायत राज शाखा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त के द्वारा विभिन्न जन सेवकों एवं पंचायत सचिवों का जिनका ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है उन सबों के द्वारा प्रभार लिया गया है या नहीं इस पर विस्तृत रूप से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में 15वें वित्त आयोग के राशि के खर्च को लेकर चर्चा की गई। जिन पंचायतों में 50 प्रतिशत से कम राशि का एक्सपेंडिचर हुआ है उन सभी पंचायत सचिवों को शो कॉज करने के निर्देश दिए गए। गोड्डा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि आप अपने कार्यों में सुधार लाये अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि जब से पंचायतों का गठन किए गए हैं तब से लेकर अब तक पंचायतों में जिस भी फंड से सामानों का क्रय किया गया है उन सामग्रियों की इन्वेंटरी तैयार किये जाए। इन्वेंटरी तैयार किए गए कॉपी की एक प्रतिलिपि जिला पंचायत शाखा को, एक प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एवं एक प्रतिलिपि संबंधित पंचायत में भेजे जाए। बैठक में महगामा में एंपोरियम भवन के निर्माण के कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि गवर्नमेंट ई मार्केट GEM साइट से सरकारी कार्यालयों में उपयोग होने वाले सामानों का क्रय करें। मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा सहित बैठक से संबंधित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें