ग्राम समाचार,बौंसी, बांका.
बौंसी प्रखंड के कुड़रो मोड़ समीप रेलवे ट्रैक पर रेल से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय मक्को यादव के 50 वर्षीय पुत्र भागीरथ यादव नयागांव बौंसी के निवासी की रेल से कटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की है. बताया जा रहा है कि, व्यक्ति खेत से घास काट कर अपने घर नयागांव लौट रहा था. रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में भागलपुर पोड़ैयाहाट पैसेंजर ट्रेन जो 3:00 बजे भागलपुर के तरफ से आ रही थी. पौड़ैयाहाट जा रही थी. इसी क्रम
में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान व्यक्ति रेल से कटकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, व्यक्ति कान से थोड़ा कम सुनता था. इसलिए यह घटना हुई. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बौंसी थाना को फोन से सूचित किया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देश पर अवर निरीक्षक बनारसी प्रसाद यादव अपने दल बल के साथ
घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए साफ इनकार कर दिया. पोस्टमार्टम के लिए इंकार करने के बाद पुलिस ने व्यक्ति के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. तब तक स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. मालूम हो कि, मृत व्यक्ति को 1 पुत्र 4 पुत्रियां है. जिसमें तीन पुत्री की शादी हो गई है. एक पुत्र जय कृष्ण यादव 25 वर्ष और शिवानी कुमारी 17 वर्ष के माथे से पिता का साया हट गया. वही उनके परिजनों एवं पत्नी मीरा देवी 45 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है.
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें