ग्राम समाचार,बौंसी,बांका.
भागलपुर के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रभारी दिवाकर प्रसाद ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. मुख्य रूप से ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदराचल पर्वत पापहरनी सरोवर भ्रमण करने के बाद चांदन जलासय और लक्ष्मीपुर स्टेट के भग्नावशेष का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि, मुख्य रूप से वन टाइम
सेटेलमेंट स्कीम के बारे में व्यवसायियों को जानकारी देने के उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में आया हूं. साथ ही बकायेदार व्यवसायियों को टैक्स जमा करने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का लाभ लेने की अपील की. बताया कि, वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत निर्धारित टैक्स के बकाए में टैक्स शुल्क माफ करने का भी प्रावधान है. इसका फायदा व्यवसाई उठा सकते हैं. साथ ही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थल को देखकर कहा कि, इस क्षेत्रों के बारे में जितना सुना था, वह कम है. यहां आकर काफी सुकून महसूस कर रहा हूं. तनाव को दूर करने के लिए इन क्षेत्रों से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. इस मौके पर मुख्य रुप से राज्य कर सहायक आयुक्त विवेक कुमार, सुरक्षा के लिए बंधुआ पुरावा थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सीए फाइनलिस्ट विक्की भगत, व्यवसाई विक्की मिश्रा, हेमंत भगत, शशी भगत, रणधीर भगत, क्रांति यादव, सौरभ कुमार, कुमार सत्यवीर, सिंचाई विभाग के गेज रीडर अनिल कुमार सिन्हा, निप्पू झा सहित अन्य उपस्थित थे.
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें