Godda News: गणतंत्र दिवस को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.01.2021 को उपायुक्त गोड्डा  भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी 26 जनवरी 2021(गणतंत्र दिवस ) के तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त महोदय के द्वारा संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए गए कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रमों को तत्कालीन रूप से स्थगित किया गया है महोदय के द्वारा बताया गया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कम से कम संख्या में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे । गणतंत्र दिवस समारोह में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए झांकियों के दौरान मास्क तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाएगा ।झांकी में कम से कम लोगों को सम्मिलित होने की सलाह दी गई है ।महोदय के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त के द्वारा कोविड-19 के परिस्थितियों को देखते हुए जिले में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ,उनके द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप जारी गाइडलाइन का अनुपालन गणतंत्र दिवस समारोह में किए जाएं साथ ही साथ जिला,अनुमंडल ,प्रखंडस्तरीय समारोह के आयोजन में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किए जाएंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस को मनाया जा सके। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि समारोह में आमंत्रित सभी आगंतुकों के द्वारा मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य किए जाएं। महोदय के द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम को निर्धारित समयानुसार किए जाएं साथ ही साथ उन्होंने पैरेड, झंडोत्तोलन के लिए रिहर्सल, परेड के निरीक्षण एवं रिहर्सल हेतु खुली जीप या जिप्सी के प्रवंध, राष्ट्रीय गान गाने के लिए पूर्वाभ्यास, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर माल्यार्पण की व्यवस्था संबंधित विभाग को सौंपा गया। महोदय के द्वारा बताया गया कि पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाए साथ ही साथ बिना मास्क गांधी मैदान में प्रवेश वर्जित रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं प्लाटून गार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे । उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निदेश दिए कि गणतंत्र दिवस में उपस्थित होने वाले आगंतुकों के द्वारा मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाएं। सर्जेंट मेजर संदीप कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि परेड का पूर्वाभ्यास 19.01 2021 से आरंभ किए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा मोहम्मद एजाज आलम ,नगर थाना प्रभारी गोड्डा अशोक कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें