Godda News: गोड्डा के तमाम नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में अग्निशामक यंत्र की उपलब्धता की जांच की गई







ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट :-अस्पतालों/नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों में अग्निकाण्ड की लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर उनकी रोकथाम हेतु पुनरीक्षण/ फिर से जांच हेतु उपायुक्त गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में दिनांक-06.01.2021 एवं 07.01.2021 को गोड्डा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 1. संजीवनी नर्सिग होम, मिशन चैक, गोड्डा 2. खी्रस्त राजा हेल्थ सेन्टर, गोड्डा 3. टेकरीवाल अल्ट्रा स्कैन एवं पैथोलाॅजी, सरकण्डा गोड्डा 4. आकृति डायग्नोस्टिक सेन्टर, पीरपैंती रोड, गोड्डा 5. आर्यन्स क्लीनिक, सरकण्डा, गोड्डा 6. रैनबो चिल्ड्रन क्लिीनिक, गोड्डा 7. गोड्डा हास्पीटल प्रा0लि0,गोड्डा 8. लाईफ केयर नर्सिग होम, गोड्डा 9. अनिता डायग्नोस्टिक सेन्टर, गोड्डा 10. मंदाकिनी हेल्थ केयर सेन्टर, राजेन्द्र नगर, गोड्डा एवं 11. एस0एस0 क्लीनिक, सरकण्डा, गोड्डा में अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता, हाॅस्पीटल के डाक्टर, स्टाफ के लिए अग्निशमन कार्यालय द्वारा मॉक ड्रील (प्रशिक्षण) दिया गया है अथवा नही, डबल सिढ़ी, लिफ्ट, 20 हजार लीटर क्षमता का पानी टंकी, हौज रील, 20-20 फीट की दूरी पर अग्निशमन यंत्र की उपलब्धता, जाॅच घर में ABC, co2, water co2, ABC Powder, Foam Extinguisher, fire alarm एवं वायरिंग की उपलब्धता की जाॅच की गई।जाॅचोपरान्त अस्पतालों/नर्सिग होम एवं क्लीनिकों के संचालक/प्रबंधकों को 15 दिनों के अंदर सभी आवश्यक यंत्र/सामग्री अपने-अपने संस्थान में लगा लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि 15 दिनों के उपरान्त पुनः सभी संस्थान की जाॅच की जाएगी। इसके अलावे गठित अन्य जाॅच दल द्वारा जिला के अंदर संचालित अस्पतालों/नर्सिग होम्स एवं क्लीनिकों की जाॅच की जाएगी। सभी अस्पतालों/नर्सिग होम्स एवं क्लीनिकों के संचालक/प्रबंधक उपरोक्त अग्निशमन से संबंधित यंत्र अपने-अपने संस्थान में शीघ्र लगवाना सुनिश्चित करेंगे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें