Devghar News: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों पर




ग्राम समाचार देवघर, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 28.01.2021 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधान सभा उप चुनाव, 2021 के सफल संचालन व चुनाव के दौरान किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन नगर परिषद, मधुपुर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लें, ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े। साथ हीं बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केन्द्रों की संख्या में इजाफा किया जाना है। ऐसे में सभी बूथों पर आवश्यक सुविधा के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सभी बिन्दुओं की जांच करते हुए उप चुनाव से संबंधित किये गये कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन तय समय पर जिला निर्वाचना कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा उप चुनाव में वाहनों की उपलब्धता व उपयोग के साथ विभिन्न सुरक्षा बिन्दुओं पर चर्चा करते सभी बूथों पर चुनाव कर्मी की प्रतिनियुक्ति, उप चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ हीं उप चुनाव के दौरान दिब्यांग मतदाताओं की सुविधा, मॉडल बूथ, एएमएफ के तहत बूथों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुविधापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा उप चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान कराने का प्रयास सुनिश्चित करें। मतदाताओं को वोट के महत्व को लेकर प्रेरित करने के उदेश्य से मधुपुन विधानसभा अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा द्वारा मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। साथ हीं उप चुनाव के दौरान सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों व पुलिस के आवासन की तैयारियों को लेकर किये जाने वाले कार्यों में बरते जाने वाली सावधानियों व आवश्यक बिन्दुओं से अवगत कराया। इसके अलावा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मधुपुर विधानसभा उप चुनाव में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए संबंधित थाना प्रभारियों व एआरओ को आपसी समन्वय के साथ सभी बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। बैठक उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु समाहर्ता संदीप कुमार मीणा, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर विकास चन्द्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर बशिष्ठ नारायण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ अमोद नारायण सिंह, मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें