ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।
डीएम सुहास भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता बुधवार को अचानक बौंसी बाजार पहुंचे। डीएम के निर्देश पर बौंसी बाजार के मुख्य चौक से पुराने अस्पताल परिसर के सामने तक अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। मौके पर डीएम ने एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, सीओ विजय कुमार गुप्ता को पुराने अस्पताल की
मापी करवा कर आर डब्ल्यू डी के सड़क पर हुए अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने में जो भी बाधा आती है। उसे दूर किया जाए व अतिक्रमण को हटाने में जो कोई भी बाधा उत्पन्न करें उन पर प्राथमिकी दर्ज करें। अचानक डीएम के बौंसी बाजार पहुंचने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। मुख्य बाजार डेम रोड में अतिक्रमणकारी अपनी दुकानें खुद समेटने लगे। बाजार के मुख्य
चौक पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। मौके पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग भी कराई गई। इस दौरान ठेला से लादकर अतिक्रमणकारियों ने अपने सामान को हटाया। सड़क किनारे रखे सामान हटाने में अतिक्रमण कारी जुट गए। स्थिति ऐसी थी की, कई दुकानें सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अपनी दुकाने दशकों से लगाए हुए थे। वैसे दुकानें भी चंद मिनटों में ही उखड़ गए। कुछ ही क्षणों में अतिक्रमण हटने से बाजार में सन्नाटा पसर गया। हालांकि बाजार में अभी भी कई जगह पर अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है। जिसे खाली करने के लिए प्रशासन द्वारा अल्टीमेटम दिया गया है। इसी दौरान डीएम व
एसपी मुख्य बाजार पर स्थित पुरानी अस्पताल पहुंचे। पुरानी अस्पताल का गेट में ताला लगे होने के कारण कुछ मिनट रुकने के बाद चाभी नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर महतो को कई आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि, पुरानी अस्पताल में अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जा सकता है। मालूम हो कि, यहां
के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य ने अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण कराने की मांग की थी। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं है। उसके बाद वरीय अधिकारियों का काफिला डेम की तरफ चला गया। इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, सीओ विजय कुमार गुप्ता, वीडियो पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीओ अरुण कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें