सीआईए धारुहेडा पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 1200/- रूपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के आजाद नगर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि बस अड्डा धारुहेडा फ्लाई ओवर के नजदीक वैष्णो देवी माता मन्दिर के पास एक नौजवान लडका लाल काली गिटी पर पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खिला रहा है। मिली सुचना के आधार पर जब पुलिस रैड करने पहुंची तो बस अडडा धारुहेडा फ्लाईवर के साथ नजदीक माता वैष्णो देवी माता मन्दिर के पास सडक किनारे लोगो की भीड दिखाई दी। जिसके बीच बैठा में एक लडका अपने सामने कपडा बिछाकर तीन गिट्टी हाथ मे लेकर पैसे दाव पर लगाने और उसे दोगुना करने के लिए कह रह था। पुलिस को देखकर भीड़ में खड़े लोग इधर-उधर भाग गए। नीचे बैठे नौजवान लडका कपडे को समेट कर गिट्टीयो को लेकर भागने लगा तब पुलिस ने नौजवान युवक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अमित कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी 20 A ईस्ट आजाद नगर नजदीक कृष्णा नगर दिल्ली बतलाया तथा युवक की तलाशी लेने पर उससे 1200/- रुपये बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 6 धारुहेडा ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद कार्यवाही आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : सीआईए धारुहेडा पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 1200 रूपये बरामद
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें