ग्राम समाचार, पथरगामा:- विगत 15 दिनों से विभागीय उदासीनता के चलते पथरगामा में विद्युत आपूर्ति बिल्कुल अनियमित हो गई है| पथरगामा के पावर सब स्टेशन की मरम्मती का कार्य जक्शन कंपनी को दिया गया था| आधा अधूरा मरम्मत करके जक्सन कंपनी चुपचाप बैठ गई है| उधर विद्युत विभाग के द्वारा उस पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है| जिसके चलते महीनों से खराब पड़ा ब्रेकर बनाया नहीं जा पा रहा है| ब्रेकर का मोटर जल चुका है और केबल भी खराब हो चुका है| ऐसे में किसी भी फीडर में फॉल्ट आने पर 33000 केवी में फॉल्ट हो जाता है और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है| इस चक्कर में उपभोक्ता बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं, क्योंकि बिजली यहां पर टिकती ही नहीं है| दूसरी तरफ पावर सब स्टेशन के कर्मियों को भी उपभोक्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ती है|जाहिर सी बात है कि बिजली बिल देने वाले उपभोक्ताओं को हमेशा बिजली चाहिए| दबे जुबान से कनीय अभियंता भी इसी बात को स्वीकार कर रहे हैं| पावर सब स्टेशन कर्मियों का कहना है कि ब्रेकर खराब होने की सूचना उन लोगों ने बहुत पहले ही विभाग को दे दी है, परंतु आज तक इसकी मरम्मत ही नहीं कराई गई है| विद्युत उपभोक्ता सचिंद्र चौबे, उत्तम कुमार चौबे, दीपक भगत, नंदलाल भगत, पप्पु साह, अमन राज, योगेंद्र चौबे, राजकिशोर साह, सोनू चौबे, रविंद्र चौबे आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग जानबूझकर हम लोगों को परेशान कर रहा है| उपभोक्ताओं का ऐसा मानना है कि जक्शन कंपनी और विद्युत विभाग के बीच आर्थिक मामला जम गया है, तभी तो इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मालूम हो कि पावर सब स्टेशन पथरगामा में आठ ब्रेकर लगाया जाना था, जबकि महज 5 मिलकर ही लगाया गया है और वह भी सभी खराब हो चुके हैं|
-:अमनराज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें