ग्राम समाचार, पाकुड़।पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चौधरी ने बासितकुंडी पंचायत के लखिपोखर गांव में लंबित आवासों के लाभुकों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। वीडियो में लाभुक देवीलाल हेंब्रम, बुदिनाथ मढैया, बेगम बीवी, ठाकुर टूडू, जर्मन मियां ,पोलास हेंब्रम, देव सोरेन आदि के निर्माणाधीन आवासों की जांच कर 2 सप्ताह के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दीया। साथी मुखिया जुगुन हासदा, सचिव फकरे आजम ,रोजगार सेवक नाजिर टूडू से याद्धा स्थल पर कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया। मौके पर वार्ड सदस्य देवीलाल हेंब्रम आदि अन्य थे।
ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें