Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड में 3 स्थानों में कैंप लगाकर400 लोगों का कोविड-19 का सैंपल संग्रहित किया गया.


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड में कोरोना के रोकथाम  व सावधानी के मद्देनजर कोविड 19 की जांच हेतु रविवार को विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान  पाकुड़िया थाना के पास,  बन्नोग्राम हटिया के पास, , गणपुरा हटिया के  पास में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा  आम जनो का कोविड 19 जांच हेतु सैम्पल संग्रहित किया गया । सभी शिविरों में सैम्पल देने वालों का पूरा विवरण भी एकत्र किया गया । जानकारी के मुताबिक सभी स्वाब सैम्पल की जांच एंटीजन किट व  ट्रू नेट मशीन से की जायेगी । समाचार प्रेषण तक प्रखंड के सभी  सैम्पल संग्रहण केंद्र में संध्या के 3 बजे तक 400 लोगों का स्वाब सैम्पल लिया जा चुका था तथा आगे शिविर में उपस्थित लोगों के जांच का  कार्य चल रहा था । वहीं अभियान के सफल संचालन हेतु  सभी जगह पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी । समाचार प्रेषण तक सैम्पल संग्रहण का कार्य जारी था ।मौके पर राजकुमार ठाकुर, धन्य देहरी, बीना हेंब्रोम, प्रभात दास ,सुजीत रवि दास, लालटू रवि दास, संजय मुर्मू ,सरदार मल जाट, अंकित हेंब्रोम ,नूर आलम शेख ,रेशमा रानी लकड़ा ,मंजू लता हेमब्रम ,योगेश टूडू ,अलख निरंजन ,पिंकी टूडू, कल्पना कुमारी ,विनोद टूडू, सतीश टूडू, रविंद्र सोरेन , बबीता कुमारी, रंजू लोहार, गोपाल मुर्मू, एन के पाल , नैंसी, अटल बिहारी एवं सभी अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, पाकुड़िया विशाल कुमार भगत की रिपोर्ट


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें