Bounsi News: मां दुर्गा नवयुवक क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। प्रखंड बौंसी क्षेत्र के कुशवाहा गांव में मां दुर्गा नवयुवक क्रिकेट कुशवाहा के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेम्ब्रम के द्वारा किया गया। 

टूर्नामेंट के पहले दिन नाथनगर और मनियारपुर के बीच खेला गया। मनियारपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 217 रंग का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के बमबम कुमार ने 26 बॉल पर 84 रन बनाया। बम बम के द्वारा 10 छक्के और 4 चौके की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया गया। वही जवाब में उतरी नाथनगर की टीम 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम के राहुल कुमार ने 22 बॉल पर 57 रन बनाया। इस मौके पर प्रमोद राय और अमित सिंह अंपायर की भूमिका में थे। जबकि सिंटू झा और गौतम स्कोरर की भूमिका में थे। 

इसके पूर्व कटोरिया विधायक के द्वारा बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से अंगारों जबड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्मल यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्चना देवी, पंचायत समिति सदस्य झरनी देवी, लखनोडी की मुखिया, गोपी किशन यादव, विनोद यादव, बिहारी साह, रितेश यादव, क्रिकेट क्लब के आयोजक समिति के सदस्य विकास वैभव, आशीष आर्यन, राहुल राज, प्रीतम, दीपक, लल्लन सहित अन्य उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें