Bhagalpur news:कार से भारी मात्रा में शराब बरामद
ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गांव के समीप 14 नंबर सड़क पर गुरुवार को अनियंत्रित होकर एक जायलो कार पलट गई। कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब मौजूद था। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी देखकर भागने के क्रम में जायलो कार 14 नंबर सड़क के तेलघी गांव के समीप पलट गई। जिसके बाद कार में रखा विदेशी शराब की बोतल सड़क के आसपास बिखर गई। वहीं मौके पर पहुंचे बिहपुर थाना इंस्पेक्टर नर्वदेश्वर चौहान एवं खरीक थाना प्रभारी पंकज कुमार ने विदेशी शराब को के साथ साथ कार को अपने कब्जे में ले लिया। उधर कार का ड्राइवर भागने में सफल रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें