ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 (अंगिका जोन) में रविवार को भागलपुर ने लखीसराय को आठ विकेट से पराजित कर अपने चारों लीग मैचों को जीत कर अंगिका जोन में चैंपियन बन गई। रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में भागलपुर की टीम इस प्रतियोगिता में मुंगेर, जमुई, बांका और लखीसराय को पराजित कर अंगिका जोन में नंबर वन बनी है। दोपहर के सत्र में खेले गए मुकाबले में टॉस लखीसराय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीसराय की टीम ने भागलपुर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर खड़ा किया। लखीसराय की ओर से बल्लेबाजी में नीरज ने 39 गेंदों पर आठ चौके व 4 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। नंद किशन ने 12 रन व अभिषेक वासनी ने क्रमशः 11-11 रन बनाए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये। अभिषेक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटका। गोविंदा, मो. आमिर व बिहारी शर्मा ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया। इस मैच में भागलपुर के विकेटकीपर सचिन अंचल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार बेहतरीन कैच लपके। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना ली। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में शुरुआत करते हुए कुमार गौरव राज और कप्तान बासुकीनाथ ने 61 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। कुमार गौरव राज ने 34 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के की मदद से 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तानी पारी खेलते हुए बासुकीनाथ ने 28 गेंदों पर तीन चौके व 2 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में बल्लेबाजी करने आए विकास यादव ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 21 रन और मो. फैजी ने 8 गेंदों पर एक चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रनों की पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में गोविंद ने 3.5 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं सुबह के सत्र में खेले गए लीग मुकाबले में जमुई ने मुंगेर को 16 रनों से हरा दिया। टॉस जमुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जमुई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जमुई की ओर से बल्लेबाजी में संदीप ने 33 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। प्रिंस ने 17 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की मदद से 30 रनों की तेज पारी खेली। सुमित और शिव ने क्रमशः 19-19 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में अविनाश ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया। सुमित और विकास ने दो-दो विकेट व अभिषेक ने एक विकेट झटका। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 19.1 ओवर में 130 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में सैयद गुलरेज ने 40 गेंदों पर छह चौके व तीन छक्के की मदद से 60 रनों की संघर्षशील पारी खेली। विनीत ने 13 रन बनाए। जमुई की ओर से गेंदबाजी में प्रिंस ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिया। धर्मजय, शिव व सतविर ने क्रमशः दो-दो विकेट झटका। निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार (अरवल) व आशुतोष कुमार (पटना) ने निभाई। स्कोरर धर्मजय व डिजिटल स्कोरर अभय कुमार थे। सोमवार को सुबह के सत्र में 9:00 बजे से मुंगेर और बांका के बीच मैच खेला जाएगा। दूसरे सत्र में 12:45 बजे से जमुई और लखीसराय के बीच मुकाबला होगा। ये दोनों मुकाबले अंगिका जोन के अंतिम औपचारिक लीग मैच हैं। इसकी जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मौके पर बीसीए अंगिका जोन के चेयरमैन विष्णु चक्रवर्ती, बीसीए के मैच ऑब्जर्वर आशीष कुमार, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. जय शंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, कोच आलोक कुमार, बीसीए पिच क्यूरेटर देवीशंकर, फिजियो डाॅ. अर्जुन कुमार, करुण सिंह, चंदन झा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Bhagalpur news:बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, चारों लीग मैच जीत कर अंगिका जोन में चैंपियन बना भागलपुर
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 (अंगिका जोन) में रविवार को भागलपुर ने लखीसराय को आठ विकेट से पराजित कर अपने चारों लीग मैचों को जीत कर अंगिका जोन में चैंपियन बन गई। रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में भागलपुर की टीम इस प्रतियोगिता में मुंगेर, जमुई, बांका और लखीसराय को पराजित कर अंगिका जोन में नंबर वन बनी है। दोपहर के सत्र में खेले गए मुकाबले में टॉस लखीसराय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीसराय की टीम ने भागलपुर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का स्कोर खड़ा किया। लखीसराय की ओर से बल्लेबाजी में नीरज ने 39 गेंदों पर आठ चौके व 4 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। नंद किशन ने 12 रन व अभिषेक वासनी ने क्रमशः 11-11 रन बनाए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिये। अभिषेक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटका। गोविंदा, मो. आमिर व बिहारी शर्मा ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया। इस मैच में भागलपुर के विकेटकीपर सचिन अंचल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार बेहतरीन कैच लपके। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना ली। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में शुरुआत करते हुए कुमार गौरव राज और कप्तान बासुकीनाथ ने 61 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। कुमार गौरव राज ने 34 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के की मदद से 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तानी पारी खेलते हुए बासुकीनाथ ने 28 गेंदों पर तीन चौके व 2 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में बल्लेबाजी करने आए विकास यादव ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 21 रन और मो. फैजी ने 8 गेंदों पर एक चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रनों की पारी खेली। लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में गोविंद ने 3.5 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं सुबह के सत्र में खेले गए लीग मुकाबले में जमुई ने मुंगेर को 16 रनों से हरा दिया। टॉस जमुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जमुई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। जमुई की ओर से बल्लेबाजी में संदीप ने 33 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। प्रिंस ने 17 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की मदद से 30 रनों की तेज पारी खेली। सुमित और शिव ने क्रमशः 19-19 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में अविनाश ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिया। सुमित और विकास ने दो-दो विकेट व अभिषेक ने एक विकेट झटका। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 19.1 ओवर में 130 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में सैयद गुलरेज ने 40 गेंदों पर छह चौके व तीन छक्के की मदद से 60 रनों की संघर्षशील पारी खेली। विनीत ने 13 रन बनाए। जमुई की ओर से गेंदबाजी में प्रिंस ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिया। धर्मजय, शिव व सतविर ने क्रमशः दो-दो विकेट झटका। निर्णायक की भूमिका मनीष कुमार (अरवल) व आशुतोष कुमार (पटना) ने निभाई। स्कोरर धर्मजय व डिजिटल स्कोरर अभय कुमार थे। सोमवार को सुबह के सत्र में 9:00 बजे से मुंगेर और बांका के बीच मैच खेला जाएगा। दूसरे सत्र में 12:45 बजे से जमुई और लखीसराय के बीच मुकाबला होगा। ये दोनों मुकाबले अंगिका जोन के अंतिम औपचारिक लीग मैच हैं। इसकी जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मौके पर बीसीए अंगिका जोन के चेयरमैन विष्णु चक्रवर्ती, बीसीए के मैच ऑब्जर्वर आशीष कुमार, भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. आनंद मिश्रा, डॉ. जय शंकर ठाकुर, जगदीश शर्मा, बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, कोच आलोक कुमार, बीसीए पिच क्यूरेटर देवीशंकर, फिजियो डाॅ. अर्जुन कुमार, करुण सिंह, चंदन झा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें