Rewari News : DC ने 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली
रेवाडी, 24 नवंबर। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने 26 नवंबर को ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी फेडरेशनों द्वारा की जाने वाली राष्टï्र व्यापी हड़ताल के मद्देनजर आज अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। डीसी यशेन्द्र सिंह अधिकारियों को निर्देश दिए सभी विभागाध्क्ष अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की हाजरी उपायुक्त कार्यालय में अवश्य भेजें। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में किसी भी सूरत में बिजली बाधित न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से की जाएं। उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि हरियाणा रोडवेज की बसें आम दिनों की तरह चले, यह सुनिश्चित किया जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एडीसी राहुल हुड्डïा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बालव मनोज कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी हंसराज, सीएमओ डॉ सुशील माही सहित, बिजली विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें