ग्राम समाचार,पथरगामा:- प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता बासुदेव प्रसाद के ने की| बैठक में बाल श्रम, बाल अत्याचार, बाल विवाह, बाल तस्करी एवं मुसीबत से बचाव के लिए टाॅॅॅॅल फ्री नं० 1098 के प्रचार प्रसार करने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई | जानकारी के दौरान जिला चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक सुचित्रा देवी जिला परामर्शदात्री टीम सदस्य राजेश मुर्मू, सत्य प्रकाश, केंद्र समन्वयक रंभा देवी ने चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की |
जिला परामर्शी सुचित्रा देवी ने बाल श्रम को लेकर बाल श्रमिकों से कराए जा रहे श्रम कार्य के दौरान अत्याचार कराने वाले पर उनकी सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना देने की बात कही | पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया एवं ग्राम के बाल विकास परियोजना के सेविका एवं वार्ड समिति को जानकारी देने हेतु बताया गया |वहीं पर बाल अत्याचार और बाल विवाह पर प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि सबसे पहले पंचायत में उम्र प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन का प्रावधान हो जिससे कम उम्र वाले बालक/ बालिकाओं की शादी रुक सके एवं बालक के द्वारा किसी भी तरह का अनैतिक कार्य यदि हुआ हो तो उस पर पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई हेतु बालक के द्वारा कहे जाने पर ही कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि जब तक उम्र नहीं हो जाता तब तक चाइल्ड के द्वारा किए गए किसी भी तरह के गलत कार्य पर उस पर कार्रवाई न कर उसके अनुसार कार्य हो ताकि समाज में बाल के द्वारा किए जा रहे गलत कार्य पर अंकुश लगे एवं पंचायत में पंजीकरण को लेकर जिला प्रशासन से मांग करने पर चर्चा किया गया |
मौके पर सीडीपीओ सावित्री कुमारी, डा0 माधव झा, मुखिया लिलीसी हेंब्रम, आलोक दत्त, किरण देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल भगत आदि मौजूद थे|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें