Godda News: धानाबिंडी में पोषण बाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा धाना बिन्दी ग्राम में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का विषय पोषण वाटिका था। गृह वैज्ञानिक डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा ने ग्रामीण महिलाओं को घर की बाड़ी में पोषण वाटिका लगाने के लिए आदर्श पोषण वाटिका माॅडल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रबी मौसम की सब्जियों जैसै फूलगोभी, पत्तागोभी, बैंगन, धनिया, मूली, चुकंदर, लाल साग तथा फलदार वृक्ष अमरूद एवं नींबू लगाकर ताजी सब्जियाँ प्राप्त कर सकती हैं जो कि महिला, पुरुष तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। हरे पत्तेदार सब्जियों में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। यह कुपोषण को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद है। महिलाओं के बीच पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए मूली, चुकंदर,धनिया, मेथी, लाल साग, सब्जी मटर के बीज, पत्ता गोभी, फूलगोभी, बैंगन, के बिचड़े, अमरूद एवं नींबू के पौधे वितरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने सब्जियों के विपरण सम्बन्धित डाटा एकत्र किया। तालामय सोरेन, मकू बेसरा, निर्मला देवी, सरोजनी मुर्मू, मरांगमय हेम्ब्रम आदि प्रगतिशील महिला किसान प्रशिक्षण में सम्मिलित थे|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें