Bounsi News: 2 वर्षों से फरार लूटपाट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 बौसी थाना के थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देशन पर समकालीन अभियान के तहत करीब 2 वर्षो से फरार लूटपाट के मुख्य आरोपी को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया गया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, बौसी थाना कांड संख्या 303/ 17 दिनांक 23 दिसंबर 2017 को जयपुर थाना क्षेत्र के पेकना गांव निवासी टनकू यादव का पुत्र कुलदीप यादव बौसी मुख्य चौक पर दवा व्यवसायी के यहां से रुपए लेकर निकल रहे कर्मी से छीनकर एक लाख 26 हजार रुपया लेकर फरार हो गया था। 



मालूम हो कि भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र समीप मारूफ चक निवासी गोपी प्रसाद साह उक्त रुपया लेकर भागलपुर जाने के लिए निकला था ।तभी झपट्टा मारकर रुपया छीन लिया गया था और फरार हो गया था। जबकि इसी माह के 12 तारीख को भलजोर चंदन डैम मुख्य मार्ग के बिशनपुर गांव समीप एक बारदात हुई थी। जहां भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कर्मी निशिकांत सिंह से बंदूक की नोक पर पैसे की लूटपाट की गई थी। इस घटना में करीब 39000 नगद के अलावे कर्मी का मोबाइल टैब व अन्य सामान भी ले लिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के आदेश पर समकालीन अभियान के तहत यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।जिसे जयपुर थाना क्षेत्र के उक्त गांव से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता बौंसी।


 

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें