ग्राम समाचार, दुमका। शनिबार के अहल सुबह शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चेनल के एक पत्रकार को पकड़ कर ले गया हैं ।एस आई जितेंद्र कुमार ने पत्रकार उमेश सिंह को भोर चार बजे उमेश को उसके घर से पकड़ कर कंहा लगाया हैं, इसकी जानकारी नहीं मिला हैं ।उमेश का मोबाइल का स्विच ऑफ हैं, उसके पत्नी की मोबाईल का भी स्विच ऑफ हैं ।जानकारी के अनुसार उमेश ने बीस दिन पूर्व थाना प्रभारी संजय सुमन के बिरुद्ध अभद्र ब्याबहार करने का आरोप लगाया था ।एआईएसएम ने इस मुद्दा को लेकर पुलिस के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी । संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा से शिकायत की जांच भी कराया हैं ।शनिबार के अहल सुबह आननफानन में किस आरोप में उमेश को पकड़ा इसका जानकारी नहीं मिला हैं ।शिकारीपाड़ा थाना के पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर क्रेसर मालिक को जान से मारने की धमकी देने बाले मुन्ना राय को आज तक पकड़ नहीं सका हैं ।दूसरी ओर एक पत्रकार के साथ अपराधी के जैसा सलूख कर किसी अज्ञात स्थान पर लगाया हैं।जिसको लेकर शिकारीपाड़ा प्रखंड छेत्र के पत्रकारों में रोष ब्याप्त हैं ।दूसरी ओर अत्यंत बिश्बस्थ सूत्र के अनुसार मुन्ना राय को शुक्रवार के अपराह्न में शिकारीपाड़ा के बाजार में घूमते देखा गया हैं ।मुन्ना राय के नाम पर 12 नवम्बर को पत्थर कारोबारी मनोज भगत को गोली मारने एबं दूसरे दिन पत्थर कारोबारी आदित्य गोस्वामी से 40 लाख की रंगदारी मांगने, नहीं देने पर जान से मारने की ऑडियो वाईरल होने को लेकर पुलिस का किरकिरी हुई हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें