रेवाड़ी, 30 अक्टूबर। नगर परिषद रेवाडी द्वारा रामसिंहपुरा में बनाएं गए डम्पिंग यार्ड का आज कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, कार्यकारी अभियंता, कनिष्ठï अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने उपरांत नगर परिषद ने बदबू खत्म करने व मक्खी-मच्छर के प्रकोप को खत्म करने के लिए बॉयोकल्चर का छिडक़ाव किया गया तथा लाईम पाउडर भी डाला गया। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अभय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डंपिंग यार्ड में फायर वाहन द्वारा आग की रोकथाम की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निवारक उपाय के रूप में पौधों पर पानी का छिडक़ाव भी किया गया है। गौरतलब है कि उपायुक्त ने पिछले सप्ताह की बैठक में कहा था कि यदि रामसिंहपुरा डम्पिंग यार्ड में आग लगी तो इसके लिए नगर परिषद व नगरपालिका स्वयं जिम्मेवार होगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें