Rewari News : कोविड-19 के दौरान प्रमुख व्यक्तित्व/गणमान्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी वेबसाईट बनाकर फ्राड की जाने वाली घटनाओं से बचने के लिए जारी की एडवाईजरी

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी सरकारी योजनाओं को आमतौर पर प्रमुख व्यक्तित्व/गणमान्य व्यक्तियों (जैसे राष्ट्रपतिप्रधानमंत्री आदि) के नाम से लांच की जाती है। कुछ धोखेबाज इन प्रमुख व्यक्तित्व/गणमान्य व्यक्तियों का उपयोग करके जाली वेबसाईट बनाकर कोविड 19 महामारी से प्रभावित लोगों से उनके विवरण पुछकर ठगी कर रहे हैं।

ठगी करने का तरीका-

1. फ्राड/ठगी करने वालों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रमुख व्यक्तित्व/गणमान्य व्यक्तियों के नामों का प्रयोग करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री आदि गणमान्य व्यक्तियों के नाम से फर्जी/जाली वेबसाईट बनाकर कोविड-19 सक्रंमित लोगों को सब्सिडी/सहायता प्रदान करने के लिए की जा रही है।

2. इन सभी फर्जी वेबसाईट पर लोगों से उनका व्यक्तिगत विवरणबैंक अकाउंट भरने के लिए कहा जाता हैजिसके बाद विभिन्न तरीकों का उपयोग करके धोखाधडी को अंजाम दिया जाता है।

3. सोशल मिडिया और चैट मैसेनजर का प्रयोग इस प्रकार के मैसेज और लिंक को इन फर्जी वेबसाईट पर भेजने के लिए किया जाता है।

सुझाव-

1. सरकारी योजनाओं/कोविड 19 से संबंधित सहायता प्रदान करने वाली किसी भी वेबसाईट की वास्तविकता की जांच करे।

2.  मेल/व्हाटसअप पर प्राप्त किसी भी फर्जी वेबसाईट के लिंक पर क्लिक करने से बचें।

3. सरकारी योजनाओं का लाभ केवल सरकारी साईट जो gov.in,nic.in आदि के साथ समाप्त होती हैसे ही लिया जाना चाहिए।

4.  निजी डोमेन वेबसाईट को उचित सत्यापन के बाद ही एक्सेस किया जाना चाहिए।

5. अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा ना करें और किसी वेबसाईट पर किसी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने से पहले उसका अच्छी तरह से सत्यापन करें।

6. राष्ट्रीय साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर किसी भी धोखाधडी की शिकायत दर्ज करे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें