Bhagalpur News:देशी शराब के साथ एक महिला सहित चार लोगों को किया गया गिरफ्तार, शराब भट्टी को किया गया नष्ट



ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर आशीष भारती के निर्देशानुसार भागलपुर पुलिस द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कर्रवाई के दौरान शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्र एक महिला सहित चार लोगों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब छापामारी के क्रम मे छोटी योगीवीर गांव से सौदागर महतो, पिता स्वर्गीय युगल महतो के घर से 03 प्लास्टिक के 05 लीटर वाले डब्बा में 10 लीटर देशी महुआ शराब, ढाई लीटर वाले प्लास्टिक डब्बे में 02 लीटर देशी महुआ शराब, एक उजला जार में क़रीब 01 लीटर देशी महुआ शराब कुल शराब 13 लीटर शराब के साथ दो ख़ाली अल्युमिनियम का बड़ा डेकचि एवं शराब बनाने वाला दो अल्युमिनियम का छोटा डेकचि जिसमें पाइप लगा हुआ है, के साथ गिरफ़्तार किया गया। जिसके संदर्भ में जगदीशपुर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया। वहीं एन०टी०पी०सी० थाना अंतर्गत एक महिला संगीता देवी को 05 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एन०टी०पी०सी० थाना में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। वहीं एन०टी०पी०सी० थाना क्षेत्र से ही बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के प्रथमिकी अभियुक्त छोटू कुमार पे०-परमेश्वर मंडल को 300 एमएल के 174 बोतल देशी स्प्रिट शराब कुल 52.200 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उधर पीरपैंती थाना अंतर्गत इमाम नगर में बीएसएफ  के सहयोग से  शराब भट्टी संचालक मदन मुर्मू पिता- सोहना मुर्मू ग्राम- इमामनगर थाना- पीरपैंती जिला- भागलपुर को 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ़्तार किया गया। साथ ही 200 लीटर फुला महुआ एवं 02 शराब भट्टी को विनिष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण दो अल्यचमुनियम का डेकचि एवं दो अल्यमुनियम का महुआ चुआने वाला मशीन को जप्त किया गया। इसके संदर्भ में पीरपैंती थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें