समारोह पूर्वक सिटी डीएसपी को दी गई विदाई


ग्राम समाचार, भागलपुर। पीस सेंटर परिधि द्वारा कला केंद्र में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजवंश  सिंह के हाथों पीस सेंटर परिधि द्वारा आयोजित "हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब मिले तब कोरोना जाई" विषयक ऑन लाईन पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में सात राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। आज मुख्य अतिथि के हाथों अभिषेक तिवारी, शालू गणेशन, अमन कुमार अग्रवाल, मो. कैफ एवं शिवानी कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किया। विदाई समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए परिधि के निदेशक उदय ने कहा कि राजवंश सिंह हमेशा सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहे। इन्होंने भागलपुर में कई तनावपूर्ण मौके को बुद्धिमता से कानूनी दायरे में डील किया। मौके पर उपस्थित ति.मां भागलपुर विश्वविद्यालय के डी एस डब्ल्यू प्रो रामप्रवेश सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव कराना एवं होस्टल से अवैध कब्जा हटाने में उन्होंने सूझबूझ से काम लिया। प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भागलपुर में शांति समिति का दायरा बढ़ाने में राजवंश सिंह का बड़ा योगदान है। डॉ हबीब मुर्शिद ने कहा अच्छी खुशबू को हर जगह बिखरना चाहिए। शशि शंकर ने कहा  जब राजवंश सिंह इंस्पेक्टर थे तभी ये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आते जाते रहे हैं। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डी एस पी राजवंश सिंह ने कहा कि मैं पुलिस से पहले एक इंसान हूं। मैंने महसूस किया कि लोग अपराधी से तो बेहिचक बात कर लेते हैं लेकिन पुलिस से बात करने में हिचकते हैं। कलाकार और परिवर्तन में लगे हुए लोग संवेदनशील होते हैं। मैंने इनकी बातों को हमेशा तरजीह देकर सुना। लोकतांत्रिक आंदोलन समर्थन किया जाना चाहिए। इसके पूर्व राहुल ने अपने द्वारा बनाया पेंटिंग एवं जय कुमार ने राजवंश सिंह को उनका पोर्टेट भेंट किया। कार्यक्रम में एकराम हुसैन शाद ने अपनी रचना पढ़कर राजवंश सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ रामनारायण भास्कर, सार्थक भरत, ललन, मानस, गुलशन, लाडली रारा दीप प्रिया आदि शामिल थी।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें