Pathargama News: श्रीपुर पावर ग्रीड का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की





ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा श्रीपुर के लकड़ा पहाड़ी स्थित दुमका गोड्डा 220 केवीए संचरण पावर ग्रिड का उद्घाटन मंगलवार को सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलो ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।हालांकि पावर ग्रिड का उद्घाटन सोमवार को ही होने वाला था परंतु किसी अपरिहार्य कारणवश नहीं हो पाया था।मौके को ऑनलाइन ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका गोड्डा संचरण 220 के वी पावरग्रिड के बन जाने से विद्युत उपभोक्ताओं को अब ₹5 प्रति यूनिट की जगह ₹3 प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।पावर ग्रिड के शुभारंभ होने से गोड्डा एक साथ दो कनेक्टिविटी से जुड़ गया है।अब गोड्डा को 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी।पूर्व की तरह ललमटिया के फरक्का से बिजली पूर्व की भांति मिलती रहेगी साथ ही बिजली कट जाने की स्थिति में 3 मिनट के अंदर दुमका से बिजली मिलनी चालू हो जाएगी। ऑनलाइन उद्घाटन से पूर्व उपस्थित सभी गणमान्य को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।


मालूम हो कि 57 करोड़ की लागत से 71 किलोमीटर दुमका गोड्डा संचरण लाइन ग्रिड चेन्नई के मैसर्स लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है। 4 अगस्त 2018 को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल के द्वार संयुक्त रुप से शिलान्यास किया गया था।कई झंझावात को झेल कर 2 साल तक विभिन्न मोर्चों पर लड़ाई लड़ते हुए आखिरकर 18 अगस्त 2020 को हुए इस उद्घाटन से जनता में हर्ष की लहर देखी जा रही है।शिलापट्ट पर लिखे नाम के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, राजमहल सांसद विजय हांसदा, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम तथा गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल को शिरकत करना था।परंतु अपरिहार्य कारणवश इस बहुप्रतीक्षित मौके पर अमित मंडल के अलावा अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके।विधायक अमित मंडल ने शिलापट्ट का अनावरण उद्घाटन करते हुए मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इस ग्रिड के बनने में आई अड़चनों को गिनाते हुए तथा अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा देते हुए कहा कि मैं विकास के कार्यों में कभी बाधक नहीं बन सकता गोड्डा के विकास के लिए मैं सरकार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। 

मौके पर गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, संचरण उप महाप्रबंधक दुमका राजालाल पासवान, ग्रीड प्रबंधक प्रभु राम, वरीय प्रबंधक संचरण ललमटिया राम उचित प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी राजू कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, पुलिस निरीक्षक पथरगामा बलवीर सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी मदन महतो, प्रखंड अध्यक्ष पश्चिमी मुन्ना झा, विधायक के पीए विजय श्री, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, विद्युत संचरण संवेदक अभिषेक कुमार चौबे उर्फ सोनू चौबे आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

  -:अमन राज, पथरगामा:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें