Dumka News: रानीश्वर में आदिवासी दिवस पर पौधरोपण

ग्राम समाचार, दुमका।  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रबिबार भारत सेबाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित आश्रम में स्वामी नित्यब्रता नंद महाराज के अगुआई में सामाजिक दूरी की पालन कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुई । मुख्य अतिथि मिथला टुडू ने दीप प्रज्बलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किये हैं।मोके पर बीरभूम जिला के गांवता नामक आदिबासी संगठन के सुनील सोरेन बिशेष अतिथि के रूप में शिरकत किये हैं।साथ ही झारखंड आंदोलनकारी अशोक मुर्मू, मानिक कर्मकार, शिबधन टुडू, पोनोत परगना चुंडा टुडू मौजूद थे।आश्रम के स्वामी जी ने बताया हैं कि राष्ट्रसंघ ने बर्ष 1994 की बैठक में 9 अगस्त को विश्व आदिबासी दिबस घोषित किया हैं।जो आज चिंतन एबं मनन करने का दिन हैं ।बिलंब से ही सही यहां इसबार बिश्ब आदिबासी दिबस मनाया गया हैं।यह आश्रम केंद्र सरकार के ट्राइबल अप लिफ्ट मेन्ट प्रोजेक्ट से संचालित होती हैं।इस लिये इस आश्रम में बिश्ब आदिबासी दिबस समारोह आयोजन जरूरी हैं।समारोह के पश्चात यहां आश्रम परिसर में पौधरोपण किया गया हैं ।रानिबहाल बन परिसर के फारेस्टर जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने आश्रम में पौधरोपण करने के लिये पचास इमारती चारा उपलब्ध कराया हैं।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें