हरतालिका तीज को लेकर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी भीड़, शुक्रवार को निर्जला रहकर भरेंगी डलिया


ग्राम समाचार, भागलपुर। शुक्रवार को होनेवाले हरतालिका तीज और चौथ चांद को लेकर शहर के सभी प्रमुख गंगा घाट में गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन नहीं किया। बता दें कि शुक्रवार को निर्जला रहकर नारंगी, मौसमी, नारियल, ठेकुआ आदि पकवान से फल, पकवान आदि से डलिया भरेंगी और शनिवार को पारण करेंगी। शुक्रवार को सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी। साथ ही हरितालिका व्रत की कथा सुनेंगी। उधर पर्व को लेकर बाजार में रौनक थी। लोगों ने डालिया व फल की खरीदारी की। उधर फल मंडी में सेब 100-120 रूपये किलो, नारियल 25 से 30 रुपये पीस, अनार 100-120 रुपये किलो, माल्टा 150 से 160 रुपये किलो बिका। उधर उल्टा पुल व तिलकामांझी में भी डालिया खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। थी। सुहागिन महिलाओं ने गुरुवार को गंगा स्नान‌ के बाद घर में नेम निष्ठा के साथ डलिया भरने के लिए पकवान बनाए। पंडित श्रीराम पाठक ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होता है। काशी पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 21 अगस्त को प्रात: 4:14 से रात्रि 1:59 तक और मिथिला पंचांग के अनुसार प्रात: 4:02 से रात 1:26 तक तृतीया तिथि रहेगा। उन्होंने बताया कि तीज के दिन महिलाएं चार प्रहर शिव-पार्वती की पूजा करती है। डालिया सुबह से भरा जा सकता है। संध्या काल गोधुली बेला में पांच बजे से सात बजे तक डालिया भरने का विशेष शुभ मुहूर्त है।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें