 |
घायल संजय और हेमंती |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- खेत में धान रोकने के दरमियान हुई मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।घायल संजय यादव और हेमंती देवी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पथरगामा में किया गया।मारपीट में संजय यादव का सर फट गया तथा हेमंती देवी का हाथ जख्मी हो गया।थाना क्षेत्र के कस्तूरिया निवासी संजय यादव ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है कि आज रविवार को जब वह अपने खेत में धान का रोपा कर रहा था तभी उसके गोतिया के लोग रामप्यार यादव, मोहन यादव, दिलीप यादव सहित पांच 7 आदमी लाठी डंडा से उसके साथ मारपीट करने लगे।उसको बचाने आई उसकी भाभी हेमंती देवी पति चमक लाल यादव को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा।समाचार भेजने तक मामला दर्ज करने की कवायद चल रही थी।थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि किसी भी आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
-: अमन राज, पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें