Pakur News: अमड़ापाड़ा मोबाइल चोरी के मामले में ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा रविवार को एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने दबिश देकर उक्त चोर से चोरी के वारदातों के बारे में पूछा। आदतन पहले तो उसने चोरी के किसी भी मामले में अपनी अनभिज्ञता बताई। लेकिन जब ग्रामीणों ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने एक एक कर सभी चोरी के वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। मिली जानकारी के अनुसार कई दिनों से अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों के लोग मोबाईल फोन की चोरी से परेशान थे।शनिवार की साप्ताहिक हटिया से भी कई मोबाईल फोन चोरी होने की सूचना मिली थी। एक भुक्तभोगी ने अमड़ापाड़ा थाना में लिखित शिकायत भी की है।रविवार को शक के आधार पर अमड़ापाड़ा हरिजन टोला के सोनू तुरी को पकड़ कर कुछ लोग महेशपुर थाना क्षेत्र के धनजोड़ी ले गए। जहाँ उसने मोबाईल फोन चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई रतनेश मिश्रा पुलिस बल के साथ धनजोरी पहुँचे और सोनू तुरी को अमड़ापाड़ा थाना ले आए। उल्लेखनीय है कि उक्त सोनू तुरी पहले भी चोरी के वारदातों को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सोनू तुरी पहले भी जेल जा चुका है। लेकिन अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें