Kundahit News (Jamtara) पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी के कांटेक्ट में आए सभी चार लोग नेगेटिव


ग्राम समाचार कुंडहित: सोमवार को बागडेहरी सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लिए राहत की खबर आई। बंगाल सीमा से सटे कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी थाने में पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी के संपर्क में आए सभी 4 लोग कोरोना टेस्ट मे नेगेटिव पाए गए हैं इनमें तीन पुलिसकर्मियों के साथ एक स्थानीय व्यक्ति शामिल था। खबर आने के बाद स्थानीय हलकों में लोग राहत महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी चारों को अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन के अनुपालन करने की सलाह दी गई है। चारों में 3 पुलिस कर्मी के अलावे बागडेहरी का एक बिजली मिस्त्री भी था। बिजली मिस्त्री का भी रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जिसके बाद से उसे क्वारंटाइन सेंटर से छोड़कर घर भेज दिया गया उसे अगले 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरवर मिंज ने बताया बागडेहरी में एहतियातन सभी कदम उठाए जाएंगे। सील एरिया के साथ-साथ बफर जोन तक के लोगों की जांच कराई जाएगी। आवश्यकतानुसार टेस्ट भी करवाए जाएंगे। सील एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है। लोगों का स्वास्थ्य सर्वे शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। सर्वे के काम में स्वास्थ्य सहिया आंगनबाड़ी सेविका के अलावे शिक्षकों को भी लगाया जाएगा। फिलहाल पॉजिटिव मरीज के कॉन्ट्रैक्ट में आए 4 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन और स्थानीय लोग सभी और सतर्कता बरतने के साथ आवश्यक सावधानियों के अनुपालन का प्रयास करते दिख रहे हैं।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित  




Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें