Rewari News :....जब डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा, 'इंसानियत और इमानदारी अभी जिंदा है'..!

सिविल हॉस्पिटल में डॉ इंद्रजीत यादव को उनका गुम हुआ पर्स लौटाते देवेन्द्र. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : डॉ इंद्रजीत यादव डेंटल सर्जन सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में कार्यरत है कोविड-19 में उनकी ड्यूटी कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लेने में लगी हुई है जिसको वह बखूबी निभा रहे हैं एवं अभी तक 1000 के करीब करोना संभावित मरीजों के सैंपल ले चुके हैं. 21 जून 2020 को वह अपनी स्कूटी से झज्जर रोड फ्लाईओवर से सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे जिस दौरान उनका पर्स कहीं रोड पर गिर गया जिसके अंदर मुख्य रूप से 5570 रुपए, गाड़ी की आरसी, वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. कल दिनांक 25 जून को देवेंद्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी मस्तापुर टहना रेवाड़ी ने उनके छोटे भाई चंद्रजीत यादव को फोन करके बताया कि उसे एक पर्स सड़क किनारे झाड़ियों में गिरा मिला है जिसमें केवल जरूरी कागजात है और कोई नकदी नहीं है. तत्पश्चात डॉ इंद्रजीत यादव ने देवेंद्र से संपर्क किया और उनका दिल से धन्यवाद किया और कहा कि ईमानदारी आज भी ज़िन्दा है. इन्द्रजीत ने कहा आज के दिन आपने इमानदारी और इंसानियत का परिचय दिया है जो हमें पर्स मिलने के बारे में बताया है और पर्स को लौटाने के लिए कल रेवाड़ी आएंगे. देवेंद्र ने बताया कि वह दूधिया का काम करते हैं और रेवाड़ी में दूध सप्लाई करके वापस अपने घर जा रहे थे तब उनको रास्ते में झाड़ियों में या पर पड़ा मिला. आज 26 जून को देवेंद्र ने रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल में आकर पर्स को डॉ इंद्रजीत यादव को सौंप कर गए जिसका डॉ इंद्रजीत यादव ने दिल से धन्यवाद किया.
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें