Mihijam News (Jamtara) मिहिजाम में करोना महामारी को लेकर लोग सजग नहीं


ग्राम समाचार मिहिजाम:
पूरा देश आज करोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रयासरत है। लेकिन मिहिजाम में अभी भी इसको लेकर लोग सजग नहीं है। लोगो मे इसके प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है। केवल मेन रोड में लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। सामाजिक दूरी का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है। न ही दुकानों पर और ना ही अन्य जगहों पर। मेन रोड को छोड़कर अन्य जगहों पर लोगो को बिना मास्क के ही घूमते हुए देखा जा रहा है। हर मोड़ मुहल्ले में लोग बेधड़क होकर घूम रहे हैं, जिसमे सामाजिक दूरी का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ रही है । कुछ  लोगों का आरोप है कि हमें बंगाल जरूरी काम से आने जाने पर  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  लेकिन बंगाल से लोन कंपनी वाले यहां आकर हमसे जबरन वसूली कर रहे हैं। जबकि केंद्र सरकार के अनुसार अगस्त तक समय दिया गया है। प्रवासी लोगो का आवागमन से करोना संक्रमण को देखते हुए भारत माता मंडप मिहिजाम में आठ लोगों को क्युरांटाईन किया गया। ये सभी लोग दूसरे शहरों और राज्यों से आए थे। डॉ अमित कुमार ने बताया कि कुल नौ लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिनमे एक होम कोरंटाईन वाले का भी सैंपल शामिल है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें