Jamtara News भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन


ग्राम समाचार जामताड़ा:
आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री वीरेंद्र मंडल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जामताड़ा उपायुक्त से मिलकर जामताड़ा जिले में क्रमशः नारायणपुर कर्माटांड़ एवं जामताड़ा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के  लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञात हो कि जामताड़ा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन प्रक्रिया में भारी अननियमितता बरती  गई है,  चयन प्रक्रिया में नियमानुसार उन्हीं को लाभुक माना जाता है जो इसके लिए योग्य है, इसमें न तो धर्म, जाति  को आधार बनाया जाता है, ना तो वर्ग भेद किया जाता है,  परंतु लाभार्थियों की सूची को अगर देखा जाए तो धर्म के आधार पर एक धर्म विशेष के लोगों को विशेष महत्व दिया गया है नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत 1331 स्वीकृत है, जिसमें 100 लाभूक ही गैर मुस्लिम है, उसी प्रकार करमाटांड़ 1100स्वीकृत है जिसमे मात्र  100 गैरमुस्लिम है एवं उसी प्रकार जामताड़ा प्रखंड में मात्र 120 गैर मुस्लिम लाभुक का चयन किया गया है । जनसंख्या के आधार पर भी अगर सूची का आकलन किया जाए तो यह सूची बिल्कुल ही पारदर्शी नजर नहीं आती है। गैरमुस्लिमों के साथ  भेदभाव वरता गया है,  उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपने के उपरांत श्री वीरेंद्र मंडल जी ने बताया कि उपायुक्त महोदय सूची को जांच करने का भरोसा दिया एवं अनियमितता मिलने पर करवाई का भरोसा दिया ।  श्री मंडल ने कहा कि किसी राजनेता के प्रभाव में आकर इस तरह अनियमितता कर गैर मुस्लिमों के साथ हो रहे अन्याय को कतई बर्दाश्त नहीं किया । प्रतिनिधिमंडल में श्री वीरेंद्र मंडल जी के अतिरिक्त जिला महामंत्री श्री सोमनाथ सिंह, जिला मंत्री श्री सुकुमार सरखेल, जामताड़ा नगर भाजपा उपाध्यक्ष श्री रंजीत प्रसाद यादव, श्री पिंटू गुप्ता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के श्री अनूप पांडे जी शामिल थे l श्री वीरेंद्र मंडल जी ने बताया कि इस तरह का भेदभाव पूर्ण सूची से आम लोगों को भारी नुकसान होता है यह सूची देखकर ही लगता है कि राजनीतिक दबाव के कारण सूची  बनाया गया है इससे जो लाभुक को वास्तव में योजना का लाभ मिलना चाहिए इससे वंचित रह जाता है, जिला प्रशासन को इस सूची पर पुनर्विचार करना चाहिए एवं पुन सूची प्रकाशित कर जरूरतमंद लोगों के बीच में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाना चाहिएl
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें