ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस अधीक्षक नगर सुशांत सिंह सरोज ने सोमवार एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल की घटना को देखते हुए विशेष छापेमारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मोजाहिदपुर, हबीवपुर एवं बबरगंज को एक टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मोगलपुरा हुसैनाबाद के एक खाली पड़े घर से चार अपराध कर्मी को अपराध की योजना बनाते समय ही उक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। मो0 अंसार पिता-स्व० मो0 ईलियास सा०- मोगलपुरा हुसैनाबाद के बंद पड़े पक्का मकान से गौरव कुमार झा पिता-मनोज झा साकिन- रानुचक, मो0 साई पिता-मो० मकसुद सा0-इवीवपुर, गौरव हरी पिता-गीरीराज हरी सा०-जरलाही और राजकुमार दास पिता-स्व० शंकर दास सा०-गारेहटा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं दस जिन्दा देशी बम एवं तीन मोटरसाईकिल बरामद किया है। सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में तीन का आपराधिक इतिहास का पता चला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:अपराधी गिरफ्तार, तीन देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं दस जिन्दा देशी बम बरामद
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें